(प्रतापगढ़)दुर्गा पूजा के विविध कार्यक्रमों में आज शामिल होंगे प्रमोद तिवारी

  • 08-Oct-24 12:00 AM

प्रतापगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी आज बुधवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर आयेंगे। वह अपरान्ह तीन बजे धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज की जन्मस्थली भटनी में दुर्गा पूजा को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वह साढ़े तीन बजे रानीगंज कैथौला, रायपुर तियांई, मेढ़ावां, बेलहा के बाद सायं सवा चार बजे धारूपुर तथा पांच बजे हरनाहर में दुर्गा पूजा के पाण्डालों में दर्शन पूजन करेंगे। सायं छ: बजे राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी मोठिन, रामपुर बावली तथा पौने सात बजे सराय संग्राम सिंह एवं सवा सात बजे हिसामपुर में दुर्गा पूजा उत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होगें। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment