(प्रतापगढ़)देशी बम के साथ धराया आरोपी, वांछित गये जेल
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस ) कोतवाली पुलिस ने देशी बम के साथ आरोपी को गिरफ्त मे लेते हुए अपहरण तथा धोखाधडी के अलग अलग मुकदमों में वांछितों को जेल भेज दिया है। लालगंज कोतवाली के दरोगा राजेश कुमार यादव बुधवार को फोर्स के साथ गश्त पर निकले थे। कोतवाली के उधरनपुर जंगल के समीप पुलिस को संदिग्ध दिखा। आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा तब उसे दौडाकर पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी लालगंज थाना के पूरे नन्दन निवासी अख्तर के पुत्र अफसर उर्फ जैद की तलाशी लेने पर उसके पास से चार देशी बम बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे ले लिया। इधर कोतवाली के दरोगा प्रशांत दुबे ने भी फोर्स के साथ चेकिंग के दौरान लालगंज के वर्मा नगर तिराहे के समीप से युवती के अपहरण समेत गंभीर धाराओ के आरोपी को हिरासत मे ले लिया। पकड़े गये आरोपी पडोसी जिले रायबरेली के सलोन थाना के गोपालपुर साहबगंज निवासी जीतलाल के पुत्र राज कोरी को पुलिस ने जेल भेज दिया। इसी सिलसिले में कोतवाली पुलिस को धोखाधड़ी के भी आरोपी को हिरासत मे लेने में सफलता मिली है। दरोगा राजेश कुमार यादव ने गश्त के दौरान सराय भागमानी गांव के समीप से धोखाधडी तथा कूटरचना के मुकदमे के आरोपी लालगंज कोतवाली के सराय भागमानी निवासी मेडई वर्मा के पुत्र सुशील कुमार को हिरासत मे ले लिया। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को दोपहर बाद जेल भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...