(प्रतापगढ़)धर्म की रक्षा हेतु प्रभु लेते अवतार - पूज्य विनय मधुकर महाराज

  • 11-Oct-23 12:00 AM

प्रतापगढ़ 11 अक्टूबर (आरएनएस)। अन्तर्राष्ट्रीय कथा व्यास पूज्य श्री विनय मधुकर महाराज द्वारा 108 संकल्पित नि:शुल्क श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ सप्ताह प्रवचन के क्रम में कोरोना काल में दिवंगत हुए व्यक्तियों के आत्मा की शांति हेतु श्री विश्वकर्मा समाज दहिसर एवं श्री विश्वकर्मा चौरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित पितृ मोक्ष दायिनी श्रीमद्भागवत कथा राधा कृष्ण मंदिर हाल कोंकणी पाढ़ा दहिसर पूर्व मुम्बई आज दिनांक 10 अक्टूबर को श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह प्रवचन का चतुर्थ दिवस सम्पन्न हुआ।चतुर्थ दिवस की कथा में विनय मधुकर महाराज ने बताया कि जब जब धरती पर पाप अत्याचार अत्यधिक बढ़ जाता है तब तब प्रभु विविध रूप में अवतार लेते हैं। महाराज जी ने प्रहलाद चरित्र नरसिंह भगवान अवतार वामन अवतार राजा बलि की कथा संक्षिप्त श्रीराम कथा तथा श्री बालकृष्ण लाल प्राकट्य उत्सव तथा अन्य प्रसंग श्रवण कराये इस दौरान उपस्थित सैकड़ों की संख्या में मातृ शक्तियों ने भक्तिमय नृत्य कर परिसर को वृन्दावन धाम बना दियापितृ पक्ष में आयोजित कथा निश्चित रूप से पूर्वजों के हित में मोक्षदायिनी एवं लाभकारिणी है। कथा के दौरान मुख्य रूप से उपस्थित व्यास पीठ का पूजन अर्चन करते हुए नगर सेविका सुजाता पाटेकर, शिवसेना विभाग प्रमुख उदेश पाटेकर शिवशंकर विश्वकर्मा शिवा उमाशंकर विश्वकर्मा सभी सपत्नीक उपस्थित रहे। उक्त अवसर पर भक्तगणों में विशेष रूप से उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी देवेन्द्र शुक्ला एवं टीम संतोष मिश्रा युवा समाजसेवी मुकेश कुमार युवा उद्यमी उमाकांत मिश्र, विश्वकर्मा कारपेंटर्स वेलफेयर के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण विश्वकर्मा एवं पूरी टीम सांताक्रुज राजकुमार रामकुमार विश्वकर्मा ब्रह्मदेव विश्वकर्मा भुनका देवी उर्मिला देवी कमलेश विश्वकर्मा महेश विश्वकर्मा राजेन्द्र विश्वकर्मा वरिष्ठ संवाददाता रामकुमार गुप्त न्यूज़ नेशन विजय रिपोर्टर राहुल विश्वकर्मा विवेक राधे राधे महिला मंडल सुनीता यादव अनीता विश्वकर्मा महिला मंडल ज्वेलर्स जगदीश भाई विशाल स्वीट राजू ज्वेलर्स संगम इलेक्ट्रॉनिक, रामकुमार विश्वकर्मा मनीष भाई, दामोदर भाई दिनेश गुप्ता समाजसेवक बृजलाल पटेल शंकर लाल गुप्ता चंदू नरेश मुकेश भाई सुरेश भाई सुनील भाई कोनी देवेन्द्र सेट्टी रसीलो बहन छायाबेन बोरकर तथा भजन गायक शिवम त्रिपाठी आचार्य कमलेश मिश्र सहित हजारों भक्तगण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment