(प्रतापगढ़)प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त: डा. वीरेंद्र

  • 12-Oct-23 12:00 AM

-लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कुंडा में किया गया स्वागतकुंडा प्रतापगढ 12 अक्टूबर (आरएनएस) । प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। सर्वत्र अराजकता का माहौल है। देवरिया, कौशांबी व कानपुर देहात में हुई हत्याएं इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उक्त बातें लखनऊ से बनारस जाते समय कुंडा पहुंचे लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. वीरेंद्र विश्वकर्मा ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार दलितों व पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव कर रही है। इसका खामियाजा आने वाले लोकसभा चुनाव में हर हाल में भुगतना पड़ेगा । उन्होंने कहा कि देवरिया में हत्यारोपितों के घर बुल्डोजर चलाया जा रहा है। जबकिकानपुर देहात जिले के शाहजहांपुर निनाया में विश्वकर्मा समाज के दो सगे भाईयों की हत्या में शामिल दो आरोपित अभी भी फरार है, लेकिन वहां बुल्डोजर की कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे स्पष्ट प्रतीत होता है कि सरकार दलितों व पिछड़े वर्ग के साथ भेदभाव कर रही है। डा. वीरेंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने पार्टी पदाधिकारियों के साथ कानपुर देहात के शाहजहांपुर निनाया गांव पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात की थी । मृतक परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही दयनीय है, लेकिन इसके बाद भी सरकार की तरफ से पीडि़त परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई। यही नहीं सरकार का कोई भी प्रतिनिधि मृतक के घर शोक जताने के लिए नहीं पहुंच सका । उन्होंने पीडि़त परिवार को पांच करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता, मृतक के बेटों को नौकरी, आरोपितों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने, मृतक के परिवार की सुरक्षा के लिए शस्त्र लाइसेंस व सुरक्षाकर्मी दिलाए जाने की मांग की । इस दौरान युवा नेता स्वास्तिक विश्वकर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, सौरभ विश्वकर्मा, प्रेम विश्वकर्मा आदि ने उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव राजेश कुमार, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सभाजीत, पार्टी संस्थापक राजकुमार, राम आसरे पटेल, रग्घु विश्वकर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गौरी शंकर, रवि शंकर पटेल, रोहित चौहान, सुनील चौहान आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment