(प्रतापगढ़)बिहार हादसे से टला मंत्री का प्रतापगढ़ स्टेशन पर आगमन

  • 12-Oct-23 12:00 AM

प्रतापगढ़ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। स्थानीय जंक्शन सहित दो और का पुन: नामकरण करने के साथ-साथ रेलवे समपार गेट संख्या 81बी (भंगवा चुंगी से मालगोदाम रोड) पर बनने वाले ओवर ब्रिज के शिलान्यास समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने 13 अक्तूबर को प्रतापगढ़ आ रहे रेल राज्य मंत्री दानवे पाटिल का प्रोग्राम स्थगित हो गया है। बाद में कब आयेंगे इसके लिए रेलवे की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। रेलवे के सूत्रों ने बताया है कि बिहार में हुए ट्रेन हादसे की वजह से रेल मंत्री का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित किया गया है। सूचना मिलने के बाद रेलवे परिसर में हो रही तैयारियों को आनन फानन में रोक दिया गया। पांडाल की साज सज्जा को भी बंद करना पड़ गया। बता दें कि प्रतापगढ़, अंतू और विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन के नाम बदलकर क्रमश: मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़, चंद्रिका देवी धाम अंतू और शनिदेव धाम विश्वनाथगंज कर दिया गया है। इसके लिए सांसद संगम लाल गुप्ता ने प्रयास किया था। जिस पर रेल मंत्रालय ने मुहर लगाई। उनके आमंत्रण पर ही सुर्खी साइडिंग मालगोदाम रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेल ओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास करने के साथ तीनों स्टेशनों का पुन: नामकरण करने के लिए केंद्रीय रेल, कोयला और खान राज्य मंत्री राव साहेब पाटिल दानवे का 13 अक्तूबर को मां बेल्हा देवी धाम स्टेशन पर आगमन होना था। जो बिहार प्रांत के रघुनाथपुर स्टेशन पर हुए ट्रेन हादसे के कारण स्थगित कर दिया गया है। इस बारे में सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि बिहार में ट्रेन हादसे के कारण रेल राज्य मंत्री का प्रतापगढ़ आगमन स्थगित हुआ है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment