(प्रतापगढ़)भगवान की कृपा मिलने पर दूर हो जाते हैं समस्त दु:ख-आचार्य शक्तिधरनाथ

  • 16-Apr-25 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस )। सगरा सुंदरपुर के समीप कोठार मंगोले में हो रही श्रीमदभागवत कथा में बुधवार को कथाव्यास आचार्य डॉ. शक्तिधरनाथ पाण्डेय ने कहा कि जीवन को मंगलमय बनाये रखने के लिए हर क्षण प्रेम से भगवान की आराधना करनी चाहिए। उन्होनें कहा कि आपत्ति हो या सुख सम्पत्ति का अर्जन हर समय भगवान को जपने से जीवन का समस्त दुख दूर हो जाया करता है। आचार्य शक्तिधरनाथ जी ने कहा कि संसार की समस्त खुशी को देने वाला सिर्फ भगवान ही है। उन्होनें कहा कि जो भी लगातार गोविन्द का नाम जपा करता है उसे अवर्णनीय आनन्द की अनुभूति हुआ करती है। उन्होनें श्रद्धालुओं को बताया कि मन से हरि का स्मरण करते रहने पर हृदय में पाप के लिए कोई जगह नहीं बचा करती। कथा के दौरान राधेकृष्ण संकीर्तन में श्रद्धालुओं को आनंदित देखा गया। मुख्य आयोजक पं0 प्रेमशंकर तिवारी एवं मालती देवी ने व्यासपीठ का विधिविधान से पूजन अर्चन किया। सह संयोजक रामविलास तिवारी ने श्रद्धालुओं का टीका अभिषेक किया। इस मौके पर दयाशंकर तिवारी, विनोद, ऐश्वर्य, सत्यप्रकाश, लोकेश, अविनाश आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment