(प्रतापगढ़)मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी

  • 22-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। संयुक्त अधिवक्ता संघ के संयोजन में मंगलवार को लालगंज दीवानी न्यायालय व तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की बैठक हुई। बार एसोशिएसन के आह्वान पर बुलायी गयी बैठक में अधिवक्ताओं ने विभिन्न मांगों के बाबत सरकार द्वारा उदासीनता दिखाने पर नाराजगी व्यक्त की। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया और मांगों को लेकर नारेबाजी की गयी। संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने मांगों को लेकर आक्रोश जताया। संदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने मेरठ सम्मेलन के सापेक्ष दिये गये आश्वासन पर शीघ्र कार्रवाई नही की तो प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सूर्यकान्त शुक्ल निराला ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष विभाकर नाथ शुक्ल, उपाध्यक्ष बालेन्द्र त्रिपाठी, सह मंत्री देवव्रत त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष अभिषेक शुक्ल, प्रचार मंत्री विनोद शर्मा, आय व्यय निरीक्षक हरिनारायण पाण्डेय, पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र, प्रमोद सिंह, संतोष तिवारी, आशुतोष द्विवेदी, सतीश पाण्डेय, मो. असलम, मो. दानिश आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment