(रायपुर) प्रदेश भर से आये हॉकी खिलाडिय़ों का श्रम मंत्री ने बढ़ाया उत्साह
- 19-Apr-25 06:55 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
प्रतापगढ़ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। लालगंज कोतवाली के भदारी कला निवासी प्रहलाद वर्मा की पत्नी करमवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि बीती दस अक्टूबर को शाम तीन बजे गांव के धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र अशोक वर्मा ने उसकी पुत्री सोनी व प्रीती के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपी गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। शिकायत पर आरोपी धर्मेन्द्र वर्मा के खिलाफ मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल अवन दीक्षित ने बताया है कि शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies