(प्रतापगढ़)मारपीट व तोडफोड़ की घटना में तीन के खिलाफ केस दर्ज

  • 08-Oct-24 12:00 AM

प्रतापगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। मारपीट व तोडफोड की घटना को लेकर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के जलेशरगंज बाजार की आंचल पुत्री अवधेश प्रसाद अग्रहरि ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सात अक्टूबर की शाम करीब साढ़े पांच बजे अमन पुत्र पप्पू हवाईदार, मेरू पुत्र इस्माइल तथा एक अज्ञात दरवाजे पर पहुंचकर रंजिशन गालीगलौज करने लगे। पीडि़ता के मना करने पर आरोपीगण उसे मारने पीटने लगे। शोर सुनकर बीचबचाव के लिए पहुंचे पीडि़ता के छोटे भाई किशन को भी आरोपियों ने मारापीटा तथा स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। शोरगुल सुनकर गांव के लोगों को आता देख आरोपीगण जान से मारने की धमकी देते चले गये। कोतवाल नीरज यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर अमन समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment