(प्रतापगढ़)मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 07 मई तक करें आवेदन
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 4 अप्रैल (आरएनएस )। जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र कुमार मौर्य ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत जनपद में संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग केन्द्र (मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय तथा जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय पूर्ववर्ती नाम-राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय नरायनपुर) में नवीन सत्र 2025-26 हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे यूपीएससी, यूपीपीएससी, एनडीए, सीडीएस, नीट, जेईई, एसएससी एवं अन्य परीक्षाओं की तैयारी कराये जान हेतु दिनांक 01 जुलाई 2025 से कक्षायें संचालित किया जाना प्रस्तावित है जिसमें प्रतिभाशाली/इच्छुक प्रतियोगी छात्र/छात्रायें प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया है कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक अभिलेखों (हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट तथा स्नातक इत्यादि) की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा 02 पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ लेकर दिनांक 07 अप्रैल से 07 मई 2025 तक मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय अभ्युदय केन्द्र के कार्यालय में उपस्थित होकर आवेदन फार्म प्राप्त कर सकते है तथा आवेदन पत्र भरकर जमा कर सकते है। उन्होने बताया है कि दिनांक 01 जून से 07 जून 2025 के मध्य प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा अथवा मेरिट, काउंसिलिंग तथा प्रवेश परीक्षा परिणाम के आधार पर दिनांक 07 जून से 20 जून 2025 के मध्य छात्र/छात्राओं का रजिस्टेऊशन पूर्ण किया जायेगा, इच्छुक अभ्यर्थी समयान्तर्गत आवेदन जमा करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...