(प्रतापगढ़)मुख्यमंत्री अभ्युदय नि:शुल्क कोचिंग में प्रवेश हेतु आवेदन 07 मई तक
- 04-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 4 अप्रैल (आरएनएस ),। जिला समाज कल्याण अधिकारी नव्व नागेन्द्र कुमार मौर्य ने जानकारी दी है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत संचालित नि:शुल्क कोचिंग केंद्रों में सत्र 2025-26 के लिए आवेदन प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है।कोचिंग केंद्र मुनीश्वरदत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय एवं जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय (पूर्व में राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, नरायनपुर) में प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे क्कस्ष्ट, क्कक्कस्ष्ट, हृष्ठ्र, ष्टष्ठस्, हृश्वश्वञ्ज, छ्वश्वश्व, स्स्ष्ट आदि की तैयारी हेतु कोचिंग कक्षाएं दिनांक 01 जुलाई 2025 से प्रारंभ की जाएंगी।इच्छुक प्रतिभाशाली अभ्यर्थी 07 अप्रैल से 07 मई 2025 के मध्य संबंधित कोचिंग केंद्र में उपस्थित होकर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन के साथ हाईस्कूल, इंटरमीडिएट व स्नातक की प्रमाणपत्रों की छायाप्रति, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है।प्रवेश परीक्षा 01 जून से 07 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी तथा मेरिट, काउंसलिंग और परीक्षा परिणाम के आधार पर 07 जून से 20 जून 2025 के बीच पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी समय से आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त करें।
Related Articles
Comments
- No Comments...