(प्रतापगढ़)मुठभेड़ में गोली से घायल बदमाश के खिलाफ गंभीर धाराओं मे केस

  • 22-Apr-25 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 22 अप्रैल (आरएनएस)। दुस्साहसिक बदमाश के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ में आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा मुठभेड समेत गंभीर धाराओ मे केस दर्ज किया गया है। लालगंज कोतवाल नीरज यादव की तहरीर पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड के आरोपी लालगंज कोतवाली के कोला का वन निवासी सलमान पुत्र अब्दुल हमदी तथा एक अन्य बदमाश के खिलाफ हत्या के प्रयास व पुलिस मुठभेड समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है। इधर मुठभेड में पुलिस द्वारा दबोचे गये बदमाश सलमान का बुधवार को प्रयागराज मेडिकल कालेज मे पुलिस अभिरक्षा में इलाज जारी बताया गया। बतादें लालगंज कोतवाली पुलिस ने मंगलवार की देर रात सराय रायजू गांव के समीप जंगल में घेराबंदी कर बदमाशों को ललकारा। इस पर घायल सलमान ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जबाबी फायरिंग में सलमान के पैर में गोली लग गयी। आननफानन में उसे पुलिस ट्रामा सेण्टर ले आयी। यहां से चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां से देर रात गोली से चुटहिल सलमान को प्रयागराज मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment