(प्रतापगढ़)रंजिश के चलते घर में घुसकर युवक को किया लहूलुहान, पुलिस से शिकायत

  • 22-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। लीलापुर थाना क्षेत्र के खरगपुर निवासिनी रीनू कुमारी पत्नी जितेन्द्र ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि सत्रह अक्टूबर को रात साढ़े आठ बजे रंजिश के चलते गांव के विपक्षियों ने उसके पति को लाठी डण्डे व लात घूंसो से मारापीटा। पीडि़ता के मुताबिक आरोपियों की पिटाई से उसके पति का पैर टूट गया और गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। बीचबचाव करने पर परिवार के लोगों के साथ भी हाथापाई करते हुए आरोपी जानलेवा धमकी देते चले गये। लीलापुर एसओ नरेन्द्र सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, घटना की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment