(प्रतापगढ़)रामलीला में दशरथ कैकेयी मंचन देख दर्शक भावविभोर

  • 08-Oct-24 12:00 AM

प्रतापगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। लक्ष्मणपुर ब्लाक अन्तर्गत बासूपुर गांव में चल रही श्रीरामलीला का मंचन देखने को ग्रामीणों की खासी भीड़ जुट रही है। श्रीरामलीला के कलाकारों द्वारा सोमवार की रात राजा दशरथ कैकेयी संवाद व श्रीराम को चौदह वर्ष का बनवास से जुड़े प्रसंग का मंचन किया गया। मंचन में मंथरा के कान भरने पर कैकेयी राजा दशरथ से श्रीराम को चौदह वर्ष का बनवास और अपने पुत्र भरत के राज्याभिषेक की मांग रखती है। राजा दशरथ के लाख समझाने पर भी कैकेयी के न मानने पर राजा दशरथ श्रीराम को बनवास की आज्ञा देते हैं। मंचन के दौरान कलाकारों द्वारा निभाये गए किरदारों की दर्शकों ने जमकर सराहना की। राजा दशरथ के किरदार में इन्द्रेश जोशी, श्रीराम की भूमिका में विनोद तिवारी, मंथरा के किरदार में महेन्द्र जोशी, सीता की भूमिका में चंचल जोशी, सुमन्त बनें जितेन्द्र यादव के अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा। इस मौके पर राजकुमार दुबे, महेन्द्र जोशी, मथुरा प्रसाद यादव, सुनील जोशी, रमेश पाण्डेय आदि ग्रामीण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment