(प्रतापगढ़)लीलापुर में किशोरी से दो युवकों ने किया गैंगरेप, पीडि़ता के पिता ने दी नामजद तहरीर

  • 22-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। लघुशंका के लिए आधी रात घर के बाहर निकली किशोरी से दो आरोपियों ने गैंगरेप किया। पुलिस ने पीडि़ता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। एसओ ने गैंगरेप की घटना से इंकार किया है। सांगीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीडि़त की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि उसकी पन्द्रह वर्षीया किशोरी सोमवार की रात साढ़े बारह बजे लघुशंका के लिए गयी थी। आरोप है कि घर के बाहर घात लगाये बैठे गांव के दो युवकों ने किशोरी का मुंह दबाकर झाडिय़ों मे ले जाकर दुष्कर्म किया। इसकी जानकारी परिजनों को हुई तो पुलिस को सूचना दिया। रात में लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन के बाद वापस लौट आयी। मंगलवार को लीलापुर पुलिस पीडि़ता को लेकर मेडिकल के लिए लालगंज ट्रामा सेण्टर पहुंची। यहां से चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। लीलापुर थाना प्रभारी नरेन्द्र सिंह का कहना है कि गैंगरेप की घटना गलत है। मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment