(प्रतापगढ़)वादी की फर्जी हस्ताक्षर बनाकर शिकायत का कर दिया निस्तारण, डीएम से शिकायत
- 12-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रतापगढ़ 12 अक्टूबर (आरएनएस)। तहसील क्षेत्र के कटैया नेवादा निवासी पवन कुमार सिंह ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर राजस्वकर्मी पर आवेदक की फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आईजीआरएस की शिकायत के निस्तारण करने का आरोप लगाया है। पीडि़त के अनुसार उसने ग्राम समाज की जमीन को लेकर आईजीआरएस पर शिकायत की थी। आरोप है कि लालगंज तहसील में तैनात राजस्वकर्मियों ने शिकायत की जांच का फर्जी तरीके से निस्तारण कर दिया। निस्तारण के बाद पुष्टि फर्जी हस्ताक्षर बनाकर आख्या भी अपलोड कर दी। जबकि अधिकारियों ने न तो प्रार्थी से शिकायत के बाबत कोई बात की और न ही किसी प्रकार के हस्ताक्षर बनवायी। पीडि़त ने जिलाधिकारी से गुहार लगाते हुए दोषी राजस्वकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
Related Articles
Comments
- No Comments...