(प्रतापगढ़)वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम में बैंक खाताधारकों को धोखाधड़ी से बचने के लिये किया जागरूक

  • 30-Nov-23 12:00 AM

आर0एन0एस0प्रतापगढ़। कुंडा ब्लाक के दिलेरगंज स्थित प्राथमिक विद्यालय में गुरुवार को बड़ौदा यूपी बैंक शाखा नई बाजार द्वारा वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मकसद ग्रामीणों को वित्तीय सेवाओं से जोडऩा तथा उनमें जागरूकता पैदा करना था। नाबार्ड और बड़ौदा यूपी बैंक की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक कंचन कुमार वर्मा ने ग्रामीणों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, बचत खाता एवं किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने डिजिटल बैंकिंग के बारे में बताते हुए कहा कि बैंक मित्रों के सहयोग से खाताधारक बैंक की सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। खाताधारकों को ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने एवं लाटरी या इनाम जैसे किसी भी मैसेज की अनदेखी करने का सुझाव दिया। लोगों को बैंकिग धोखाधड़ी के बारे में जागरूक किया गया। बड़ौदा यूपी बैंक द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं को भी बताया गया। खाता धारकों से किसी भी समस्या होने पर स्थानीय बैंक शाखा से तुरंत सम्पर्क करने की सलाह दी गयी। जादूगर धनंजय ने जादू के माध्यम से लोगों के मनोरंजन के साथ साथ जागरूक किया। कार्यक्रम में बैंक मित्र कुलदीप कुमार, शिवमोहन यादव, संदीप मौर्य, अजय यादव, पूजा मौर्या, समूह सखी सुशीला देवी तथा बड़ी संख्या में खाताधारक और ग्रामीण मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment