(प्रतापगढ़)शक की सुई पर प्रेमी ने युवती को उतारा मौत के घाट, गया जेल
- 29-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
लालगंज, प्रतापगढ़ 29 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रेम सम्बन्धों में शक की सुई ने युवती की जान ले ली। उदयपुर थाना क्षेत्र में युवती की मौत का पुलिस ने मंगलवार को चौंकाने वाला खुलासा किया। युवती की मौत के आरोप की जद में उसका प्रेमी ही पुलिस की गिरफ्त में आ गया। उदयपुर थाना क्षेत्र के पूरे कुर्मी किशुनगढ़ निवासी राममिलन वर्मा की पुत्री विंदेश्वरी वर्मा 18 का शव बीती छब्बीस अक्टूबर को खेत में फेंका मिला था। परिजनों ने पुलिस से युवती की मौत को हत्या करार दिया था। एसपी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस को खुलासे के निर्देश दे रखे थे। उदयपुर पुलिस ने घटना को लेकर मृतका की मां सूरजकली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। पुलिस ने सर्विलांस तथा सीडीआर के साथ घटना का क्लू खंगाला तो इसके तार बगल के मुराईन का पुरवा निवासी रामफेर मौर्या के पुत्र विजय कुमार मौर्या से जुड़ गया। पुलिस ने गहराई से छानबीन किया तो विजय कुमार के खिलाफ साक्ष्य मिल गये। मंगलवार की सुबह एसओ उदयपुर राधेबाबू तथा जिले की स्वाट टीम आरोपी की तलाश में निकली। इस बीच थाना क्षेत्र के राजापुर बाजार पुलिया पर मुखबिरी सूचना मिली कि आरोपी राजापुर कोट से नसीरपुर की ओर जाने वाले मार्ग पर है। पुलिस ने आननफानन में आरोपी विजय कुमार को धर दबोचा। पुलिसिया पूछतांछ में आरोपी ने बताया कि उसका मृतका के साथ पिछले छ: माह से प्रेम सम्बन्ध बन गया था। मृतका से उसकी बातचीत होती थी। आरोपी को मृतका के द्वारा अन्य कई लोगों से बातचीत करने पर शक हो गया था। घटना के दिन आरोपी ने मृतका को बहाने से खेत पर बुलवाया। वहां दोनों में कुछ देर झगड़ा हुआ तभी तैश में आकर आरोपी ने मृतका का गला दबाकर उसे मार डाला। मृतका को मृत अवस्था में देख आरोपी शव को खेत में ही छोड़ भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को पूछतांछ के बाद जेल भेज दिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...