(प्रतापगढ़)श्रीमदभागवत कथा में भगवान श्रीहरि के चौबीस अवतारों का वर्णन सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

  • 22-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 22 अक्टूबर (आरएनएस)। क्षेत्र के अमावां के गोबरा में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। भागवत कथा में कथाव्यास सम्पूर्णानंद जी महराज ने बताया कि भौतिकता से दूर रहकर भगवान् के भजन व संकीर्तन करते हुए जो मनुष्य खुद को ईश्वर के प्रति समर्पित कर देता है वहीं सच्चा भक्त होता है। उन्होनें कहा कि भागवत कथा महापुराण मूल वैराग्य, ज्ञान व हरि से मिलने का मार्ग प्रशस्त करता है। कथाव्यास ने भगवान श्रीहरि के चौबीस अवतारों का वर्णन कर श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कथा का संयोजन विद्यानंद पाण्डेय व उमाधर पाण्डेय ने किया। पूर्व क्षेपंस विपिन पाण्डेय ने श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का प्रबन्ध किया। इस मौके पर फूलचंद्र, कृष्णाशंकर, रामप्रकाश, लल्लन, अवधेश नारायण शुक्ल, पप्पू पाण्डेय आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment