(प्रतापगढ़)श्रीरामलीला में भक्तिभाव के बीच श्रद्धालुओं में दिखी उमंग, हुआ भगवान का जयघोष

  • 09-Oct-24 12:00 AM

लालगंज, प्रतापगढ़ 9 अक्टूबर (आरएनएस) नगर के घुइसरनाथ रोड पर आदर्श रामलीला समिति कोटवा शुकुलपुर के संयोजन में श्रीरामलीला का मंचन देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। कलाकारों द्वारा श्रीराम जन्म पर प्रस्तुति देख श्रद्धालु भी भए प्रकट कृपाला दीनदयाला के सुर में खुद भी रम गये। वही सीता स्वयंवर तथा रावण बाणासुर संवाद व धनुष टूटने पर लक्ष्मण परशुराम संवाद का भी मंचन कलाकारों ने मनमोहक किया। समिति के संरक्षक पूर्व प्रधान आदर्श मिश्र के संयोजन में श्रीरामलीला के मंचन में श्रद्धालु बीच बीच में भगवान श्रीराम का जयघोष भी करने में मगन दिखे। राजा दशरथ का प्रस्तुतिकरण मुन्ना यादव तथा भगवान श्रीराम का चरित्र राजेन्द्र, लक्ष्मण में विपिन यादव, सीता का चरित्र अनुपम विश्वकर्मा एवं हनुमान जी का स्वरूप राजू एवं बाणासुर का प्रस्तुतीकरण सुरेश वर्मा, जनक का विपिन विश्वकर्मा, गुरू विस्वामित्र में सत्यम वैश्य, गुरू वशिष्ठ में शिवशंकर, मंथरा में माता प्रसाद का प्रस्तुतीकरण सराहनीय दिखा। व्यास जयप्रकाश विश्वकर्मा का भी योगदान सराहनीय दिखा। मार्गदर्शक एवं संरक्षक की भूमिका में पूर्व प्रधान आदर्श मिश्र सराहे गये। श्रीरामलीला का मंचन देखने के लिए श्रद्धालु पूरी रात भक्तिभाव में जमे दिखे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment