(प्रतापगढ़)संघर्ष के लिए साथियों ने किया अधिवक्ता को सम्मानित

  • 21-Oct-24 12:00 AM

प्रतापगढ़ 21 अक्टूबर (आरएनएस)। सोमवार को जूनियर बार एसोशिएसन (पुरातन) कार्यालय पर अधिवक्ताओं बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता रोहित कुमार शुक्ल ने किया। संचालन जूबाए के महामंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। बैठक में अधिवक्ताओं ने लालगंज तहसील के संयुक्त अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्रा की जेल से रिहाई को लेकर जूनियर बार एसोशिएसन कार्यालय पर अधिवक्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। बैठक में रूरल बार एसोशिएसन के प्रदेश अध्यक्ष मुक्तेश्वर नाथ मुक्कू ओझा ने संबोधित कर कहा कि विकास मिश्र की रिहाई अधिवक्ता हित में किये गये संघर्षो की जीत है। विकास मिश्र ने अधिवक्ता हित में सदा संघर्ष किया है। उसी संघर्ष का परिणाम रहा कि न्यायालय द्वारा अविलम्ब जमानत स्वीकार करते हुए उन्हें गैंगेस्टर कोर्ट ने दूसरे ही दिन जमानत पत्र स्वीकार कर जेल से रिहाई का आदेश जारी किया। वहीं बैठक में संयुक्त अधिवक्ता संघ लालगंज के पूर्व अध्यक्ष विकास मिश्र ने कहा कि अधिवक्ता एवं वादकारी हित में सदैव संघर्ष जारी रहेगा। बैठक में भानु प्रताप सिंह, मो0 इरफान, पुष्पराज सिंह, विवेक त्रिपाठी, रवीन्द्र शुक्ला, पवन मिश्र, रामअवध मिश्र, सुभाष सिंह, राघवेन्द्र सिंह, राजेश मिश्र, प्रशान्त सिंह बन्टी आदि मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment