(प्रतापगढ़)सम्पूर्ण समाधान दिवस लालगंज में जिलाधिकारी ने सुनी शिकायतें, 07 मामलों का मौके पर किया निस्तारण,

  • 07-Oct-23 12:00 AM

जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें, अन्यथा होगी कार्यवाही -जिलाधिकारीप्रतापगढ़ ,07 अक्टूबर (आरएनएस)। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में तहसील लालगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने दूर दराज से आए हुए शिकायतकर्ताओं की शिकायतों को सुनकर जल्द से जल्द निस्तारण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। लालगंज तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 186 फरियादी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु उपस्थित हुये जिनमें से 07 शिकायतें इस प्रकृति की पायी गयी जिनका मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल प्राप्त 186 शिकायतों में से 75 शिकायतें राजस्व विभाग से, पुलिस विभाग से 50, विकास विभाग से 20, समाज कल्याण से 10, शिक्षा से 05 एवं 21 अन्य विभागों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त हुई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नवनीत सेहरा ने भी जनसामान्य की शिकायतों को सुना एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनसामान्य की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें, अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा अनुरूप शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाये एवं शिकायतकर्ता को पूर्णरूप से संतुष्ट किया जाये। जिलाधिकारी ने कहा की जनपद में विभिन्न माध्यमों से सरकारी भूमि/ तालाब पर कब्जा एवं व्यक्ति भूमि विवाद संबंधी शिकायते काफी संख्या में प्राप्त हो रही है, जिनमे से काफी शिकायतों का समय से अथवा गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण न हो पाने के कारण समस्या यथावत बनी रहती है। ऐसी दशा में शासकीय मंशानुरूप भूमि संबंधी विवादों के स्थाई निराकरण हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा सम्यक रूप से रणनीति बनाकर समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि जन सामान्य के कल्याणार्थ संचालित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगो को दिया जाना सुनिश्चित किया जाये। शासन द्वारा संचालित योजनाएं पात्र व्यक्ति तक अवश्य पहुंचनी चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायतों के ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण को शासन स्तर पर निरन्तर मानीटरिंग की जा रही है इसलिये सभी अधिकारीगण अपने-अपने दायित्वों को समझे और उसका शत् प्रतिशत निर्वहन करें जिससे आमजन मानस की समस्याओं का निराकरण किया जा सके, अधिकारीगण अपने अधीनस्थों पर निर्भर न रहें बल्कि स्वयं निस्तारण की गुणवत्ता को देखें। संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने सुना एवं संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित किया की पीडि़त व्यक्ति को न्याय अवश्य मिले, इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। संपूर्ण समाधान दिवस के उपरांत डीएम और एसपी ने क्षेत्राधिकारी लालगंज कार्यालय का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी लालगंज, तहसीलदार सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment