(प्रतापगढ़)सोनिया व राहुल के खिलाफ ईडी का आरोप पत्र झूठ व बकवास का पुलिन्दा-प्रमोद तिवारी
- 16-Apr-25 12:00 AM
- 0
- 0
राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने मोदी सरकार की विफलताओं पर संघर्ष की धार और तेज किये जाने का किया ऐलानलालगंज, प्रतापगढ़ 16 अप्रैल (आरएनएस ) राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करने को मोदी सरकार की बौखलाहट करार दिया है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार पिछले ग्यारह वर्षो से सत्ता मे है, इसके बावजूद उसके पास इस मामले मे कोई साक्ष्य और सबूत नही मिला। कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने ईडी की कार्रवाई पर तंज कसते हुए कहा कि कलियुग इसी को कहते हैं कि आजादी की लड़ाई लडऩे के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले परिवारीजनों के खिलाफ एक राजनैतिक पार्टी ईडी से फर्जी मुकदमा लिखवा रही है। उन्होने कहा कि उलटा चोर कोतवाल को डांटे की तर्ज पर मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने की असफल प्रयास में इस प्रकार की राजनैतिक प्रतिशोध भरी कार्रवाई के जरिए अब अंग्रेजो के सपने पूरा कर रही है। उन्होने कहा कि एजेएल पर बहुत कर्ज चढ़ गया इसलिए कांग्रेस पार्टी ने 2002 से 2011 के बीच चेक के माध्यम से उसे नब्बे करोड़ का लोन दिया। उन्होने कहा कि यह लोन बिजली बिल अदा करने, टैक्स अदायगी के साथ बीआरएस और ग्रेजुएटी तथा पीएफ के मद में पारदर्शिता से काम आया। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि यह कहना झूठ है कि यंग इण्डियन ने एजेएल को टेकओवर किया। उन्होने कडे अंदाज मे कहा कि यह पूरी तरह से निराधार और असत्य है कि इससे गांधी परिवार खूब पैसा बना रहा है। उन्होने कहा कि यह भी सरासर झूठ व बकवास है कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने पैसे की हेराफेरी की है। उन्होने दावा जताया कि इसके जरिए सोनिया गांधी या राहुल गांधी को कभी एक पैसा नही मिला। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि एजेएल के ऊपर ऋण इतना था कि उसका लेनदेन रूक गया इसीलिए एजेएल के ऋण को बदल करके एक नई कंपनी यंग इण्डियन में ट्रांसफर कर दिया गया। उन्होने कहा कि सरकार ने खुद एनसीएलटी में तमाम कंपनियों के ऋण को खुद बदला है। उन्होने यह भी कहा कि यह जगजाहिर है कि यंग इण्डियन सेक्सन पचीस की बिना मुनाफे की कंपनी है। जिसमें एक भी पैसे का मुनाफा शेयर होल्डर को नहीं मिल सकता। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने यह भी आरोप लगाया है कि इस मामले में राजनैतिक कुण्ठा के तहत सुब्रमण्यम स्वामी ने वर्ष 2013 में कोर्ट में केस दायर किया। उन्होने कहा कि इधर अब सुब्रमण्यम स्वामी पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह के खिलाफ भी बोलने लगे हैं। बकौल प्रमोद तिवारी ऐसे में मोदी और शाह डर की आशंका में सरकार की ओर से इस प्रकार का एक झूठा केस कर दिया है। उन्होने कहा कि कांग्रेस मोदी सरकार की पूंजीपतियो से सांठगांठ और बेरोजगारी तथा महिलाओ व दलितो समेत लोगों के उत्पीडऩ के मुददे पर इस प्रकार की सरासर झूठ की कार्रवाई से विचलित नही होने वाली है। उन्होने कहा कि सोनिया गंाधी व राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस मोदी सरकार की नाकामियों से जुड़े सवाल को बुलन्दी से उठाना जारी रखेगी। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी का यह बयान बुधवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से निर्गत हुआ है।
Related Articles
Comments
- No Comments...