(प्रतापगढ़)स्कूल के बच्चों ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी को किया नमन

  • 31-Oct-23 12:00 AM

प्रतापगढ़ 31 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर के वी एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। विद्यालय की निदेशिका अलका सिंह ने सरदार पटेल व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि आज का दिन कई मायनों में अविस्मरणीय है। इंदिरा गांधी की शहादत एवं देश के प्रथम गृहमंत्री तथा उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती अक्टूबर माह का आखिरी दिन इतिहास में दर्ज है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षक शिक्षिकाओं और छात्र छात्राओं ने दोनों महापुरुषों की प्रतिमा पर भावपूर्ण नमन करते हुए श्रध्दासुमन अर्पित किया।विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। लौहपुरूष व इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित भाषण, गीत, कविता बच्चों द्वारा प्रस्तुत किया गया। प्रधानाचार्या सुनीता कनौजिया ने कहा कि हमें दोनों महान शख्सियतों के विचारों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में अपनाने की शपथ लेनी चाहिए। इस मौके पर व्यवस्थापक धीरेंद्र कुमार सिंह, अभिभावक, बच्चे व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment