(प्रतापगढ़)हाइवे पर चलती बाइक में फैली आग, हडकंप

  • 08-Oct-24 12:00 AM

प्रतापगढ़ 8 अक्टूबर (आरएनएस )। हाइवे पर चलती बाइक में आग लगने से हडकंप मच गया। हालांकि बाइक सवारों ने जान जोखिम में देख बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। लालगंज कोतवाली के लालगंज कालाकांकर हाईवे पर बेलहा के समीप मंगलवार को शाम सवा चार बजे चलती बाइक में अचानक आग लग गयी। सराय बारमती बिराहिनपुर निवासी कपिलदेव के पुत्र विकास यादव पडोस के राममोहन के पुत्र रितिक यादव के साथ बाइक से रामपुर बावली दवा लेने जा रहे थे। बेलहा के कान का पुरवा पहुंचे थे कि अचानक बाइक में आग लग गयी। आगजनी देख दोनों युवक किसी तरह बाइक से कूदकर अपनी जान बचायी। बाइक में आगजनी देख आसपास के ग्रामीण इकटठा हो गये। वहीं राहगीर भी ठिठक गये। आगजनी में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गयी। आगजनी की घटना से घंटो सडक पर अफरातफरी का माहौल दिखा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment