(प्रतापगढ़) अटल बिहारी बाजपेई स्मृति प्रतियोगिताओं के मेधावी हुए पुरस्कृत

  • 21-Dec-24 12:00 AM

लालगंज/प्रतापगढ़, 21 दिसम्बर (आरएनएस)। स्थानीय हेमवती नंदन बहुगुणा पीजी कालेज में भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई के जन्मदिन को लेकर सुशासन सप्ताह के तहत छात्राओं ने निबन्ध लेखन व काव्यपाठ तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सफल मेधावी छात्रा मीनाक्षी कोरी एवं तनु मिश्रा को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रबन्ध समिति की अध्यक्ष डॉ. पूर्णिमा मिश्रा ने अटल बिहारी बाजपेई के व्यक्तित्व को राष्ट्रीय गौरव ठहराया। प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मिश्र ने स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई के यादगार कृतित्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रमाधिकारी डॉ. फणीन्द्र नारायण मिश्र ने किया। इस मौके पर डॉ. राजेन्द्र मिश्र, डॉ. सीमा त्रिपाठी, डॉ. संतोष मिश्र, डॉ. ऋचासुकुमार, डॉ. गंगाधर मिश्र आदि रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment