(प्रयागराज)अंबाला और जयपुर फाइनल में

  • 29-Oct-23 12:00 AM

कुलदीप की घातक गेंदबाजी, आकाश की पारी व्यर्थप्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। कुलदीप कुमार की घातक गेंदबाजी (4-0-28-5) के दम पर अंबाला ने कोर प्रयागराज को 68 रन और जयपुर ने सिकंदराबाद को 70 रन से हराकर अखिल भारतीय रेल विद्युतीकरण अंतर परियोजना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।डीएसए मैदान पर रविवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में अंबाला ने 20 ओवर में 196 रन (पवन राव 41, दिनेश कुमार 26, एचएस सैनी 24, रवि 3/30, एलबी काला 3/37) बनाकर कोर प्रयागराज को 16.2 ओवर में 128 रन (आकाश श्रीनेत्र 71, कुलदीप कुमार 5/28, जेके मीणा 2/21) पर समेट दिया।दूसरे सेमीफाइनल में जयपुर ने 15 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन (भूवनेश शर्मा 63, अमित सिंह 55, पी. लोकेश 3/11, पी. श्रीनिवास 2/03) बनाकर सिकंदराबाद को 15 ओवर में 84 रन (पी. लोकेश 39, ललित 2/02) पर समेट दिया। खिताबी मुकाबला सोमवार को सुबह नौ बजे से खेला जायेगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment