(प्रयागराज)अखिलेश ने दलितों के लिए नहीं किया कोई कायर्: असीम अरुण
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री और पूर्व आईपीएस असीम अरुण ने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान दलितों के उत्थान के लिए एक भी कार्य नहीं किया। उन्होंने सिर्फ जनपदों, पार्कों और मेडिकल कॉलेजों का नाम बदलने का कार्य किया। अखिलेश के अंदर आज दलितों के प्रति प्रेम उमड़ रहा है। वह कांशीराम और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का चित्र लगा रहे हैं। यह प्रेम तब क्यों नहीं उमड़ा जब वह सत्ता में थे और दलितों के ऊपर अन्याय हो रहा था। असीम अरुण रविवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।सोरांव में सोमवार को आयोजित अनुसूचित जाति महासम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में पहुंचे असीम अरुण ने कहा कि समाजवादी पार्टी जो आज जय भीम का नारा लगा रही है और अंबेडकर की मूर्ति लगा रही है उन्होंने अपने कार्यकाल में बाबा साहब के सम्मान में एक भी कार्य किया है तो वह बता दें। उन्होंने अंबेडकरजी का अपमान किया। कई जिलों के नाम बदल डाले।अखिलेश के पीडीए वाले बयान पर कहा कि हम किसी पीडीए और एमडीए में विश्वास नहीं रखते हैं। कहा कि राजनीति में कहीं किसी का गढ़ नहीं होता। कभी लोग कन्नौज को सपा का गढ़ मानते हैं, लेकिन भाजपा के टिकट पर उन्होंने रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज की। पूरे उत्तर प्रदेश की आय चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। आर्थिक विषमता को दूर करने का कार्य किया जा रहा है।
Related Articles
Comments
- No Comments...