(प्रयागराज)अग्रसेन दीपावली मेला 28 व 29 को

  • 26-Oct-23 12:00 AM

प्रयागराज 26 अक्टूबर (आरएनएस)। अग्रवाल समाज, प्रयागराज में निरंतर कई दशकों से शहर के विभिन्न स्थानों पर महाराजा अग्रसेन जी की जयंती धूमधाम से मनाता रहा है। इस वर्ष भी जयंती 01 से 29 अक्टूबर तक मनायी जा रही है। अंतिम चरण में कटरा स्थित रॉयल गार्डेन, लक्ष्मी टॉकिज चौराहा में 28 एवं 29 अक्टूबर को अग्रसेन दीपावली मेला एवं अनेकों आकर्षक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उक्त जानकरी पत्रकार वार्ता के दौरान संयोजक पीयूष रंजन अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि यह आयोजन अग्रवाल समाज, अग्रवाल युवा मण्डल एवं अग्रवाल महिला मण्डल संयुक्त रूप से करा रहा है। इसमें अनेकों प्रकार के स्टॉल्स जैसे खाने-पीने, कम्पनियों के प्रचार, बच्चों के गेम्स, पुस्तक, ऑटोमोबाइल्स, एंटीक ज्वेलरी, बुटिक आदि के स्टॉल्स मेले के मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके अतिरिक्त प्रश्नमंच. पारम्परिक परिधानों से युक्त फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान मेडल एवं सर्टिफिकेट से, अग्ररत्न सम्मान एवं लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड अपने-अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर ऊंचा मुकाम स्थापित करने पर दिया जाता है।वार्ता के दौरान मीडिया प्रभारी अभिषेक मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कैबिनेट मंत्री, महापौर, विधायकगण, उच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण, डाक्टर्स, चार्टर्ड एकाउन्टेन्टस आदि उपस्थित रहेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment