(प्रयागराज)अजय सम्राट का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में नहीं होगा प्रवेश
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
डबल एमए करने के लिए दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने कर दी खारिजप्रयागराज 18 अक्टूबर (आरएनएस)। समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व छात्रनेता अजय यादव सम्राट के इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन का सपना अब पूरा नहीं हो पाएगा। उनकी ओर से हाईकोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी लेकिन कोर्ट ने याचिका को खारिज कर दिया है।ज्ञात हो कि अजय सम्राट ने विश्वविद्यालय में डबल एमए के लिए आवेदन किया थ। लेकिन विश्वविद्यालय की तरफ से उनका दाखिला नहीं किया गया था। इसके खिलाफ वह हाईकोर्ट में चले गए और वहां से सुप्रीम कोर्ट तक गए लेकिन वहां पर भी सुनवाई नहीं हुई।इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पीआरओर डॉ. जया कपूर ने विश्वविद्यालय का पक्ष रखा। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि समाजवादी छात्र सभा के पदाधिकारी एवं स्वयंभू छात्रनेता अजय सिंह सम्राट जिसने इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पिछले 8 वर्षों से अराजकता का माहौल बनाया हुआ था। विश्वविद्यालय के विरुद्ध उच्च न्यायालय से हारने के बाद उनकी अपील सुप्रीम कोर्ट खारिज कर दी गई है। अजय सम्राट के द्वारा इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विरुद्ध याचिका दाखिल कर डबल एमए करने की मांग की थी, क्योंकि इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने उसके एप्लिकेशन को यह बताते हुए खारिज कर दिया था कि डबल एमए करने के लिए पूर्व की उपाधियों में उच्च कोटि का प्रदर्शन और प्रार्थी को अपनी विश्वसनीय रुचि दिखानी होती है, तथा अजय सिंह पर पिछले कई वर्षों से विश्वविद्यालय विरोधी गतिविधियों एवं आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता के कारण कई मुकदमे भी लंबित हैं।बाक्सरिव्यू में पुन: सुप्रीम कोर्ट जाऊंगा अजय सम्राट
Related Articles
Comments
- No Comments...