(प्रयागराज)अतीक और अशरफ के शूटरों की हुई वीडियो कान्फ्रेसिंग से पेशी

  • 25-Oct-23 12:00 AM

-3 नवंबर को होगी अगली सुनवाईप्रयागराज 25 अक्टूबर (आरएनएस)। माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों शूटरों की आज बुधवार को पेशी कराई गई। पेशी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कराई गई। तीनों शूटर प्रतापगढ़ जिला कारागर में बंद है जबकि उनकी सुनवाई प्रयागराज के जिला जज संतोष राय की कोर्ट में हुई। शूटर्स पर एसआईटी की चार्जशीट के आधार पर आरोप तय माना जा रहा है। अब तीन नवंबर को मामले की सुनवाई की तारीख तय की गई है। आज भी शूटर्स पर चार्ज फ्रेम नहीं हो सका है। तीन शूटरों में लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य हैं। मौके से ही पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया था।अतीक और अशरफ की हत्या पुलिस कस्टडी में हुई थी। दोनों को मोतीलाल नेहरू मंडलीय अस्पताल में तीन शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। तीनों मीडिया का फर्जी आईडी कार्ड लगाकर अतीक के पास पहुंचे थे और अस्पताल परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी थी। अतीक और अशरफ को मेडिकल टेस्ट के लिए पुलिस काल्विन अस्पताल पहुंची थी उसी समय इस घटन को अंजाम दिया गया था। उस समय पुलिस ने तीनों को वहीं से गिरफ्तार कर लिया थी। तभी से वह जेल में बंद हैं।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment