(प्रयागराज)अतीक के दो कऱीबियों पर रंगदारी मांगने और हत्या के प्रयास के दो मुकदमे दर्ज
- 18-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 18 जुलाई (आरएनएस )। मृत माफिया अतीक अहमद के करीबी रहे बेली के राशिद भुट्टो और मोहम्मद शाहिद उफऱ् चाँद बाबू सहित 8 अज्ञात के खिलाफ कई गंभीर धाराओं मे कैंट थाने मे दो अलग अलग पीडि़तों ने मुकदमा दर्ज कराया हैं। आरोप हैं अतीक गैंग से जुड़े इन लोगो ने पीडि़तों से अपनी ज़मीन पर निर्माण कराने पर लाखों रूपये की रंगदारी मांगी और नही देने पर फायरिंग करके जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी हैं।माफिया अतीक अहमद के रास्ते पर चल कर उनसे जुड़े लोग ज़मीनो पर अवैध कब्ज़ा और रंगदारी वसूलने का काम शुरू कर रहे थे लेकिन पुलिस ने ऐसे लोगो पर शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया हैं। ताज़ा मामला कैंट इलाके के बेली का हैं जहाँ भूपेंद्र सिंह अपनी खरीदी ज़मीन पर निर्माण करा रहे थे तभी बेली के ही राशिद भुट्टो और चाँद बाबू कई लोगो को लेकर पहुंचे और निर्माण का काम रुकवा दिया। पीडि़त ने ज़ब इसका विरोध किया तो इन लोगो ने जान से मारने की धमकी भी दी। भूपेंद्र के अनुसार उसके द्वारा बनवाई गई बाउंड्री भी इन लोगो ने गिरा दी इसी तरह दूसरे शख्स अवरेज अहमद भी अपनी ज़मीन पर मकान बनवा रहे थे। वहां भी यही दोनों लोग अपने गुर्गो के साथ पहुंचे और और काम बंद करा करा कर बाउंड्री वाल गिरा दी। अवरेज ने ज़ब विरोध किया तो इन लोगो ने 6 लाख रूपये रंगदारी मांगी। अवरेज के मुताबिक इन लोगो ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करके जान से मारने की धमकी भी दी। पीडि़त के अनुसार इन लोगो ने ये भी कहा कि की थाने क़ो हम लोगो ने सेट किया हैं तुम्हारी कोई सुनवाई नही होंगी। पुलिस ने दोनों पीडि़तों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं और मामले की जांच भी शुरू हो गई हैं।इस बाबत डीसीपी सिटी अभिषेक भारती ने बताया की मामले की उन्हें जानकारी हैं। जांच के बाद आरोपियों पर सख्त कार्यवाही होंगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...