(प्रयागराज)अतीक के बेटे ने जेल में मांगी एलईडी टीवी

  • 03-Apr-25 12:00 AM

डीआईजी जेल से कहा- हाई सिक्योरिटी सेल में घबराहट होती हैप्रयागराज 3 अप्रैल (आरएनएस )। नैनी सेंट्रल जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली ने जेल प्रशासन से एलईडी टीवी की डिमांड की है। अली 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में है। जिसकी मॉनिटरिंग प्रयागराज समेत लखनऊ मुख्यालय कर रहा है। अली का कहना है कि हाई सिक्योरिटी सेल में बंद होने के कारण वह बाहरी दुनिया नहीं देख पा रहा है। उसका संपर्क कटा हुआ है। हालांकि अली की इस डिमांड को जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया है।वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर ने बताया-बुधवार को डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने सेंट्रल जेल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने यहां अली की बैरक को देखा था। उन्होंने अली से बातचीत भी की थी। उस दौरान अली ने डीआईजी से टीवी की डिमांड कर दी। उसने कहा कि अधिक सिक्योरिटी होने के कारण उसे हाई सिक्योरिटी सेल में घबराहट होती है। लिहाजा उसके सेल में एक टीवी का इंतजाम कर दिया जाए। फिलहाल अली की बात को डीआईजी ने नजरअंदाज कर दिया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment