(प्रयागराज)अनोखे अंदाज में मना अनूप गुरु का जन्मदिन

  • 09-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 9 अक्टूबर (आरएनएस)। आजाद पार्क स्थित योग संस्थान के मुख्य प्रशिक्षक अनूप गुरु का 64वां जन्मदिन अनोखे अंदाज में मना। प्रात: आयोजित कार्यक्रम में मॉर्निंग वाकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष किशोर वाष्र्णेय ने अंगवस्त्र पहना कर उपहार से सम्मानित किया। दीपक अग्रवाल ने माल्यार्पण कर अभिवादन किया। स्वागत से अभिभूत योग प्रशिक्षक ने 25 वर्ष की सेवाओं का उल्लेख कर कहा कि व्यायाम, योग, प्राणायाम, उपयुक्त खानपान तथा संयमित जीवन से लोगों का जीवन 10-20 वर्ष आयु में वृद्धि संभव है। कहा कि कोरोना के दौरान प्राणायाम अत्यधिक कारगर साबित हुआ। बाद में संगम तट पर 64 भिक्षुकों को भोजन वितरित किया गया।उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने सभी का स्वागत किया जबकि सचिव आर के चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन किया। रंजना केसवानी द्वारा गायन प्रस्तुति मुख्य आकर्षण रहा। अंत में लोगों ने स्वल्पाहार का आनंद लियासीनियर एडवोकेट यशाथ? , डा.प्रकाश खेतान, रवींद्र श्रीवास्तव, जितेंद्र जायसवाल, संतोष ओझा, राजेंद्र केसरवानी, सुरेंद्र श्रीवास्तव, आलोक गुप्ता, संजय केसरवानी, सुषमा जायसवाल, अशोक गुप्ता, के सी स्वर्णकार , सुनील अग्रवाल, पी.सी.पटारिया, सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment