(प्रयागराज)अभाविप के राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा प्रो. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा विद्यार्थी निधि के संयुक्त उपक्रम के अंतर्गत प्राध्यापक यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार-2023 हेतु चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के आधुनिक स्वरूप के शिल्पी तथा अभाविप के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रा. यशवंत राव केलकर की स्मृति में प्रतिवर्ष ऐसे 40 वर्ष या उससे कम आयु के युवक या युवती को दिया जाता है, जिन्होंने सामाजिक, शैक्षिक, विज्ञान, तकनीकी जैसे विभिन्न क्षेत्रों में विशेष उल्लेखनीय कार्य किया हो। इस बार यह पुरस्कार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दिल्ली में 7 से 10 दिसंबर प्रस्तावित राष्ट्रीय अधिवेशन में दिया जाएगा, प्रा. यशवंतराव केलकर युवा पुरस्कार के अन्तर्गत एक लाख रुपए की राशि, सम्मान पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान किया जाता है। इस वर्ष पुरस्कार के लिए देश-भर से आवेदन प्राप्त हुए हैं। सेवा, शिक्षा , पर्यावरण जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिए जाने वाले इस पुरस्कार की शुरुआत सन् 1991 में हुई थी।अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा कि प्राध्यापक यशवंतराव केलकर ने देश की युवाशक्ति को गढऩे का कार्य किया। उनसे प्रेरणा लेकर विविध क्षेत्रों में कार्य करने वालों की बड़ी संख्या है। यशवंत राव केलकर युवा पुरस्कार-2023 के लिए सेवा, शिक्षा, पर्यावरण आदि के क्षेत्र से आवेदन प्राप्त हुए हैं , जिसकी स्क्रूटनी शुरू हो गई, प्राप्त आवेदनों में से एक का सर्वश्रेष्ठ चयन पुरस्कार समिति करेगी। यह पुरस्कार सेवा, तकनीकी, खेल, सामाजिक जीवन जैसे क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले युवाओं को दिया जाता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...