(प्रयागराज)अभाविप ने रज्जू भैय्या विश्व विद्यालय में दिया धरना, की नारेबाजी
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, प्रयाग महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा आज रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय में व्याप्त विभिन्न समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन का घेराव करते हुए आंदोलन किया गया। अभाविप द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन को इस संबंध में 7 मई को ज्ञापन सौंपा गया था, तथा पुन: 23 मई को अभाविप के एक प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से मिलकर संबंधित विषयों पर संज्ञान लेते हुए कार्रवाई की मांग की थी। किंतु इतने दिनों बाद भी कोई ठोस कार्रवाई न होने के कारण आज यह आंदोलन किया गया।विश्वविद्यालय परिसर में पुस्तकालय, स्वच्छ पेयजल, शौचालय, बैठने की व्यवस्था, प्रयोगशालाएं, खेल सुविधाएं, गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई, समय पर परीक्षा परिणाम, तथा छात्राओं की सुरक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है। साथ ही संबद्ध महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राओं को अनेक गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख समस्याओं में यह शामिल है कि आंतरिक परीक्षाओं में छात्रों को उनके वास्तविक प्रदर्शन की तुलना में अत्यंत कम अंक दिए गए, जिससे उनका शैक्षणिक भविष्य संकट में पड़ गया है। स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में नियमित कक्षाएं नहीं होतीं, किंतु उपस्थिति के नियमों को कठोरता से लागू किया जाता है, जबकि संस्थानों की ओर से व्यवस्था ही नहीं की जाती।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रयाग महानगर के महानगर मंत्री प्रतीक मिश्र ने कहा कि रज्जू भैया राज्य विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर तथा संबद्ध महाविद्यालयों में अनेक अनियमितताएं व्याप्त हैं, जिससे विद्यार्थियों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। अभाविप कार्यकर्ता निरंतर इन समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत हैं और इसी क्रम में आज का आंदोलन किया गया है। यदि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो अभाविप को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान काशी प्रांत सह-मंत्री कार्तिकेय पति त्रिपाठी,सौरभ पांडे,सूर्य प्रकाश गुप्ता, यशवंत प्रताप सिंह, अमन शुक्ला, शांतनु मिश्रा, यशार्थ श्रीवास्तव, आदित्य सेन, नीलांबर मिश्रा, आदर्श द्विवेदी, सौरभ मिश्रा, हर्ष तिवारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...