(प्रयागराज)अमर शहीद भगत सिंह जयंती के जयंती पर एनयूजे ने किया याद

  • 29-Sep-25 12:00 AM

अमर शहीद भगत सिंह को भारत सरकार दे मरणोपरांत भारत रत्न सम्मान- एनयूजे प्रयागराजप्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस )। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (एनयूजे) प्रयागराज जिला इकाई ने भारत माता के वीर सपूत, आज़ादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद भगत सिंह की जयंती पर रविवार को डायट सभागार, सिविल लाइंस में एक भव्य समारोह का आयोजन किया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमरेन्द्र नाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष हाईकोर्ट बार एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल, उ.प्र. रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील शुक्ला, उप निदेशक, दूरदर्शन ने की। विशिष्ट अतिथियों में हरि प्रसाद यादव शिक्षक नेता एवं राजीव मिश्रा वरिष्ठ समाजसेवक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में मुख्य वक्ताओं के रूप में कुन्दन श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष, पवन दिवेदी जिला संरक्षक, परवेज आलम जिला संरक्षक रहे और संचालन का दायित्व उमेश श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने निभाया।इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भगत सिंह का बलिदान केवल स्वतंत्रता संग्राम की गाथा नहीं, बल्कि आने वाली पीढिय़ों के लिए प्रेरणा है। हमें उनके सपनों के भारत के निर्माण का संकल्प लेना चाहिए।मुख्य अतिथि समेत सभी ने अमर शहीद भगत सिंह के तस्वीर पुष्पांजली अपिॅत की।कायॅक्रम मे मुख्य अतिथि अमरेन्द्र नाथ सिंह पूर्व अध्यक्ष हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने कहा भगत सिंह को नमन करता हूं। शहीदो के कारण ही हम आजाद हुए और हमे बोलने की आजादी मिली। श्री सिंह ने कहा मिडिया आजादी के पहले आधारशिला थी आजादी के स्थापित लोकतंत्र के आधारशिला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सुनील शुक्ला पूर्व उपनिदेश दूरदर्शन ने अपने अध्यक्षीय भाषण देते हुए अमर शहीद भगत सिंह के देश के प्रति त्याग और बलिदान पर विस्तृत चर्चा की। उन्हौने कहा कि भगत सिंह का सिद्धान्त सम्राजवादी ब्यवस्था तथा साम्प्रदायिक ब्यवस्था के खिलाफ सदैव लडे । एनयूजे प्रयागराज दूारा अमर शहीद भगत सिंह की जयंती का का आयोजन मिल का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम मे मुख्य वक्ता हरि प्रकाश यादव शिक्षक नेता ने कहां कि भगतसिंह जी देशभक्ति से हमे सिखना चाहिए। समाजस्रेवी राजीव मिश्रा ने कहाँ कि एनयूजे प्रयागराज द्वारा महान देशभक्त अमर शहीद भगत सिंह की जयंती का आयोजन सराहनीय कदम है। एनयूजे जिला अध्यक्ष कुन्दन श्रीवास्तव ने भारत सरकार से मांग किया की हुसैनी वाला स्थित अमर शहीद भगत सिंह सुखदेव तथा राजगुरू के समाधि को राष्टीय स्मारक घोषित करें तथा इन शहीदो को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित करे। संगठन के संरक्षक पवन दिवेदी ने कहा कि आज का युवा आजादी के आन्दोलन के बिषय मे जानता नही है। संरक्षक परवेज आलम ने कहा कि आज युवाओं कै यह जानना आवश्यक है कि आजादी के लिए हमने कितनी शहादतें दी है।इस जयती कार्यक्रम मे पवन दिवेदी, परवेज आलम, कुन्दन श्रीवास्तव, उमेश श्रीवास्तव, अखिलेश शुक्ला, गिरीश पांडेय, चित्रांशी यादव, धर्मेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, बीरेद्रं कुमार श्रीवास्तव, आयुष श्रीवास्तव, डाँ सुधाकर पान्डेय, मधुर दरबारी, बी के यादव, राम बाबू, मो शकील खान, जितेद्रं कुमार सिंह, आनन्द श्रीवास्तव, असद कुरैशी, रंजीत निषाद, इरफान खान, शिव पान्डेय, डालचन्द्र पान्डेय, मनोज कुमार, गौरव त्रिपाठी, अनिरूद त्रिपाठी आदि उपस्थित थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment