(प्रयागराज)अयोध्या प्रीमियर लीग कराटे प्रतियोगिता मे संभव प्रताप सिंह ने जीता स्वर्ण
- 29-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 29 सितंबर (आरएनएस ) अयोध्या प्रीमियम लीग कराटे प्रतियोगिता का आयोजन डॉ भीमराव स्टेडियम अयोध्या में आयोजित हुआ। जिसमें संभव प्रताप सिंह, हर्षित सोनकर और देवासी कुशवाहा ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।प्रतियोगिता में गरिमा यादव, आरोही मिश्रा, महिमा यादव, अभिषेक रुद्रा, मानव सोनकर, शिवम, रणवीर आर्या ,साक्षी सिंह, शाश्वत शर्मा, गौरव यादव और जीत कुमार ने सिल्वर मेडल ब्रांच मेडल प्राप्त किया। इन सभी खिलाडिय़ों ने कराटे एसोसिएशन कौशांबी की तरफ से प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। इस प्रतियोगिता में जानवी शर्मा मुख्य रेफरी की भूमिका निभाई। जानवी शर्मा नेशनल लेवल की कई प्रतियोगिता प्रतिभाग कर चुके हैं। कराटे एसोसिएशन कौशांबी के पदाधिकारी एवं अध्यक्ष रानी शर्मा तथा सचिव अतुल सोनकर, उपाध्यक्ष नरेंद्र केसरवानी ने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दिया एवं उज्जवल भविष्य की उनकी कामना की।
Related Articles
Comments
- No Comments...