(प्रयागराज)अल्पसंख्यक कांग्रेस कमेटी ने सेवानिवृत 25 कर्मचारियों का किया सम्मान
- 25-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 25 अक्टूबर (आरएनएस)। अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा आज राजस्थान को पूर्व मुख्यमंत्री बरकतउल्लाह खान की जयंती पर शहर अध्यक्ष अरशद अली की अध्यक्षता में शहर के 25 कर्मचारी को सरकारी सेवा में उनके योगदान के लिए घर जाकर प्रशासित पत्र देकर सम्मानित किया गया इसमे मौजूद रहे।इस अवसर पर रिटायर मास्टर मो राशिद, रिटायर रेलवे गाड़ लईक अहमद, रेलवे टी टी माबूद अंसारी, लेखपाल मकसूद अहमद, इंजीनियर इस्तियाक अहमद, डिफेंस सेवानियुक मो कासिम, रेलवे सीआईटी जावेद खान, गॉर्वेंट प्रेस चांद खान, रेलवे टी टी अतीक अहमद, टीचर मो अहमद, टीचर इरफानुल हक, बोड ऑफिस कमरूल जमा, नगर निगम इस्तियाक अहमद, नगर निगम मो अज्जा आदि को सम्मानित किया गया।इस मौके पर शहर उपाध्यक्ष तालिब अहमद, महफूज अहमद, जाहिद नेता, गुलाम वारिस, तबरेज अहमद आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...