(प्रयागराज)आकांक्षा समिति ने भी किया भी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

  • 20-Nov-24 12:00 AM

प्रयागराज 20 नवंबर (आरएनएस )। मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 39वीं अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन के आयोजन के अवसर पर मण्डल आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती हेमा पंत एवं जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा, संयुक्त आयुक्त आयकर प्रयागराज डॉ0 कविता के निर्देशन में आकांक्षा समिति प्रयागराज के द्वारा समाज की कमजोर एवं निर्बल वर्ग की महिला धावकों के प्रतिभाग करने हेतु 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।आकांक्षा समिति की ओर से लगभग 30 महिला खिलाडिय़ों ने इंदिरा मैराथन की दौड़ के साथ-साथ आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित 100 मीटर की दौड़ में भी प्रतिभाग किया गया। दूर-दराज की महिलाओं को कार्यक्रम में सम्मिलित होने एवं उनको घर तक वापस पहुंचाने हेतु विशेष रूप से साधन मुहैया करायें गये। इंदिरा मैराथन में 41 किमी दौड़ पूरी करने वाली धाविका कु0 मनीषा सोनकर द्वारा भी आकांक्षा समिति द्वारा आयोजित 100 मीटर की दौड़ में प्रतिभाग किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती डॉ0 कविता ने आकांक्षा समिति का उद्देश्य जनपद में वंचित और हासिये पर रहने वाली महिलाओं व बच्चों की क्षमता विकास व सशक्तिकरण की सुविधा प्रदान करना है। इस अवसर पर समिति की सदस्यागण श्रीमती भारती मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, श्रीमती रत्नप्रिया अपर आयुक्त प्रथम, श्रीमती आकांक्षा सिंह एसडीएम कोरांव, श्रीमती नीलम उपाध्याय एसडीएम न्यायिक हण्डिया एवं सुश्री प्रेरणा गौतम एसडीएम न्यायिक बारा भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment