(प्रयागराज)आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न करने के लिए अधिकारियों ने किया मंथन
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आगामी त्यौहारों को सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने के सम्बंध में बैठक आयोजितआपात स्थिति में जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नं0-0532- 2641577 व 0532- 2641578 नंबर किए जारीप्रयागराज 23 अक्टूबर (आरएनएस)। अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची एवं जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ की सहअध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में धनतेरस, दीपावली, भैया दूज, डाला छठ पर्व, अक्षय नवमी, हरिप्रबोधनी एकादशी, कार्तिक पूर्णिमा त्योहारों को पवित्रता, सौहार्दपूर्ण व शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु प्रशासन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित सभी अधिकारियों से इन आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों के सकुशल आयोजन कराये जाने के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसी प्रकार की अव्यवस्था व नागरिकों को कोई समस्या व असुविधा न होने पाये।डीएम ने एटीएम सिटी से कलेक्ट्रेट में त्योहारों के अवसर पर किसी भी आपात कालीन स्थिति के दृष्टिगत एक कंट्रोल रूम की स्थापना किए जाने व कंट्रोल रूम में प्रशासन, पुलिस, विद्युत, स्वास्थ्य व अग्निशमन विभाग के अधिकारियों की तैनाती करने के लिए कहा, जिसपर अपर जिलाधिकारी नगरी ने बताया कि आपदा कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गयी है, जिसका नं0- 0532-2641577 व 0532-2641578 है। इन नंबरों पर कोई भी नागरिक आपात स्थिति की जानकारी दे सकता है।जिलाधिकारी ने नगर निगम, पीडब्लूडी, पीडीए, के सम्बंधित अधिकारियों से गड्ढ़ा मुक्ति कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि सभी अवशेष कार्र्यों को 28 अक्टूबर तक अवश्य पूर्ण कर लें।अपर पुलिस आयुक्त एन0 कोलांची ने आगामी त्यौहारों की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग त्यौहारों को सामाजिक सौहार्द, एकता व भाई-चारे के साथ मनाये। यदि कोई भी व्यक्ति सामाजिक कटुता व वैमन्स्यता फैलाने का कार्य कर रहा है या अवैध गतिविधियों में संलिप्त है, तो उसकी सूचना सबसे पहले 112 पर दें, जिससे कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय से प्रभावी कार्यवाही हो सके और सामाजिक सौहार्द एवं आपसी भाईचारा को कायम रखा जा सके। उन्होंने बस स्टैेण्ड, रेलवे स्टेशनों, सर्राफा की दुकानों सहित अन्य स्थानों पर विशेष चौकसी बरतने व दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों को क्रियाशील रखने के लिए कहा है। इस अवसर पर डीसीपी नगर अभिषेक भारती, अपर जिलाधिकारी नगर ़ मदन कुमार, उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारीगण, छठ पूजा समिति के अध्यक्ष अजय राय, सिविल डिफेंस व जिला अपराध निरोधक समिति के सदस्यगण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...