(प्रयागराज)आज निकलेगी श्री राम जी की भव्य बारात

  • 06-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 6 अक्टूबर (आरएनएस)। कल सोमवार को सांय 7:00 बजे श्री रामलीला कमेटी द्वारा श्री राम जी की भव्य बरात आनन्द भवन स्थित भारद्वाज मुनि आश्रम से प्रस्थान कर विश्विधालय चौराहे से नेतराम चौराहे होते हुए लक्ष्मी चौराहे से कचेहरी होते हुए राम श्री कटरा रामलीला प्रांगाण कर्नल गंज में संपन्न होगी। इस बार राम-बारात का मुख्य आकर्षण बनारस के प्रशिक्षित कारीगरों द्वारा बनाई जा रही चांदी की चौकी रहेगी। राम बारात और राम दल का मुख्य आकर्षण दूसरे प्रांतो से आ रहे बैंड पार्टी एवं रामायण पर आधारित बड़ी संख्या में चौकिया रहेगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment