(प्रयागराज)आत्मनिर्भरता का संदेश पहुंचाएगा आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान
- 08-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस )। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आत्मनिर्भर भारत का आह्वाहन देश भर के विभिन्न आयामों में गूंज रहा है। आज लोग वोकल फॉर लोकल को अपना रहे हैं लोग स्वदेशी के प्रति जागरूक हुए हैं। यह बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने बुधवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान को लेकर पत्रकार वार्ता में कहीं।अभियान के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 16 से 30 अक्टूबर के मध्य युवा व महिला सम्मेलन जिला स्तर पर आयोजित किया जाएगा जिनमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स आदि सम्मिलित होंगे। संकल्प अभियान हस्ताक्षर का कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। 1 से 15 नवंबर तक प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन स्कूल व कॉलेजों में स्वदेशी संकल्प सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसके तहत विद्यार्थियों के बीच स्वदेशी को बढ़ावा देने, स्वदेशी बनाम विदेशी विषय पर डिबेट का कार्यक्रम आयोजित होगा। आत्मनिर्भर भारत कॉलेज एम्बेसडर बनाए जाएंगे। 1 से 30 नवंबर तक स्वदेशी क्विज, आत्मनिर्भर भारत निबंध प्रतियोगिता का प्रदेश स्तरीय आयोजन किया जाएगा। 16 से 30 नवंबर जिला स्तर पर स्वदेशी मेला लगाया जाएगा जिसमें आत्मनिर्भर भारत सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा तथा मंडल स्तर पर युवा व महिला सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। श्री गुप्ता ने बताया कि 1 से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर्स छोटे दुकानदारों के उत्पादों का प्रचार प्रसार करने का कार्यक्रम किया जाएगा। जनता को वोकल फॉर लोकल का संकल्प भी दिलाया जाएगा। आभार ज्ञापन सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने किया। अभियान का संयोजक अनुज कुशवाहा को बनाया गया है। विश्वास श्रीवास्तव, गया प्रसाद व विवेक गौड़ अभियान के सह संयोजक बनाए गए हैं। इस दौरान महानगर महामंत्री रवि केसरवानी, रमेश पासी, प्रमोद मोदी, डॉ शैलेष पांडेय, आनंद जायसवाल, विक्रमजीत भदौरिया, राजेश गोंड, विजय श्रीवास्तव, विजय पटेल, दीप द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...