(प्रयागराज)आदित्य के दम पर फोर्ड स्कूल बी ने सीरीज को किया अपने नाम

  • 03-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 3 अक्टूबर (आरएनएस )। फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब बी ने फोर्ड स्कूल क्रिकेट सीरीज में फोर्ड स्कूल क्रिकेट क्लब ए को तीन मैचों की सीरीज में तीन शून्य से हराकर सीरीज को अपने नाम किया हैं, इस जीत में आदित्य सिंह के बहुमुखी खेल (53 रन, 46 गेंद, 11 चौके व 5 - 1- 14 - 1 ) हासिल कर अपनी टीम को जीत दिलाई हैं। शुक्रवार को फोर्ड स्कूल मैदान पर फोर्ड स्कूल ए क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 30 ओवर में 103 रन ( अपूर्वा तिवारी 14, आनंद 13, आरव सिंह 11 रन, शिवम सरोज 2/08, हर्षित दुबे 2/18, शिवांश सिंह 1/12, आदित्य सिंह 1/14 ) पर सिमट गई। जवाब में फोर्ड स्कूल बी क्रिकेट क्लब ने 16 ओवर में पांच विकेट पर 104 रन ( आदित्य सिंह 53 रन, शुभ शुक्ला 2/15, हर्ष कुमार 1/10, आदित्य निषाद 1/12, इशांत शुक्ला 1/36 ) पर बना लिए। मैच के बाद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि अभिषेक शुक्ला ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया, आयोजन सचिव शिवम शुक्ला ने मुख्य अतिथि का स्वागत व संचालन किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment