(प्रयागराज)आदित्य ने फोर फ्रेंड्स क्लब को दिलाई जीत

  • 22-Oct-24 12:00 AM

प्रयागराज 22 अक्टूबर (आरएनएस)। दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज आदित्य पांडेय की अचूक गेंदबाजी (8-6-02-8) के दम पर फोर फ्रेंड्स क्लब ने स्पोट्र्स टैलेंट ब्वॉयज क्लब को 112 रन से हराकर शशि द्विवेदी अंडर-14 बालक एवं बालिका क्रिकेट लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की। आदित्य पांडेय ने लगातार तीसरी बार (5/07, 5/22) पांच या इससे अधिक विकेट झटके।एसटीसीए परेड मैदान पर मंगलवार पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर फोर फ्रेंड्स क्लब ने 34.1 ओवर में 173 रन (महफूज हाशमी 52, मंथन 42, अनुज प्रताप सिंह 2/27, अभिनव 2/41, सद्भाव यादव 2/43) बनाए। जवाब में स्पोट्र्स टैलेंट ब्वॉयज क्लब की टीम 23 ओवर में 61 रन (प्रिंस पाल 11, आदित्य पांडेय 8/02) पर सिमट गई। मैच में हितेश श्रीवास्तव व अजय कुमार अंपायर एवं उमंग मिश्र स्कोरर रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment