(प्रयागराज)आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन में टिकट चेक करता धरा गया फर्जी टीटीई

  • 01-Oct-25 12:00 AM

प्रयागराज 1 अक्टूबर (आरएनएस)। आनंद विहार-पटना स्पेशल ट्रेन में यात्रियों से वसूली करते हुए फर्जी टीटीई को गिरफ्तार किया गया है। डिप्टी सीटीआई प्रयागराज अभिनव पांडेय की सूचना पर जीआरपी के सचल दल ने उसे पकड़ा। पूछताछ के बाद जीआरपी टुंडला को सौंप दिया गया।फर्जी टीटीई ने अपना नाम विजय कुमार आजाद, निवासी सोनपुर, सारण (बिहार) बताया। वह फर्जी परिचय पत्र दिखाकर टीटीई होने का दावा कर रहा था। डिप्टी सीटीआई की लिखित शिकायत पर उसके खिलाफ जीआरपी टुंडला ने मुकदमा दर्ज किया। यह ट्रेन आनंद विहार से चलकर पटना जा रही थी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment