(प्रयागराज)आयुष की अचूक गेंदबाजी से एमएस क्रिकेट क्लब को मिली जीत
- 30-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
प्रयागराज 30 अक्टूबर (आरएनएस )। एमएस क्रिकेट क्लब ने गंगा जमुना तैज़ीब अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में एमआईसी क्लब को छह विकेट से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए है। विजेता टीम के आयुष राजभर की अचूक गेंदबाजी ( 6 - 2 - 11 - 6 ) कर अपनी टीम को जीत दिलाई है। सोमवार को दौलत हुसैन मैदान पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआईसी क्लब की पूरी टीम 26.1 ओवर में महज 83 रन ( मो. तंजील खान 34, सत्यम सागर 22 रन, आयुष राजभर 6/11, अभिषेक 2/18, आंनद सेठ 1/11 आकाश पाल 1/18 ) पर बिखर गई। जवाब में एमएस क्रिकेट क्लब की टीम ने 9.4 ओवर में चार विकेट पर 84 रन ( अश्मित विश्वकर्मा 20 नाबाद, आयुष राजभर 19, राजदीप कुमार व इरशाद 13 - 13 रन, हुजैफा आसिफ 3/22, अली फराज 1/15 ) पर बना लिए। मैच में तौसीफ शैख व मो. आमिर ने अंपायरिंग और उमंग मिश्रा ने स्कोरिंग की।
Related Articles
Comments
- No Comments...