(प्रयागराज)आर्य कन्या कॉलेज में छात्राओं को आरटीआई के प्रति किया जागरूक
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
सूचना आयुक्त ने आरटीआई को बताया आम जनता का सशक्त हथियारप्रयागराज 7 अक्टूबर (आरएनएस )। राज्य सूचना आयुक्त पी एन द्विवेदी ने सूचना का अधिकार (आरटीआई) को आम जनता का सबसे महत्वपूर्ण और सशक्त हथियार बताया है। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को इसकी जानकारी होनी चाहिए ताकि वे अपने अधिकारों का उपयोग कर सकें और सरकारी कार्यप्रणाली में पारदर्शिता ला सकें। श्री द्विवेदी सोमवार को मु_ीगंज स्थित आर्य कन्या पीजी कॉलेज में आयोजित एक जागरूकता संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।राज्य सूचना आयुक्त ने बताया कि सूचना आयोग ने अपनी पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। शिकायतें दर्ज करने से लेकर सुनवाई तक का कार्य अब ऑनलाइन माध्यम से हो रहा है, जिससे लोगों को लखनऊ कार्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने यह भी कहा कि आयोग में आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है ताकि आमजन को समय पर न्याय मिल सके।इस अवसर पर कॉलेज की शासी निकाय के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने राज्य सूचना आयुक्त का स्वागत किया। उन्हें अंगवस्त्र, बुके और स्मृति चिह्न भेंट किए गए। कॉलेज के स्वर्ण जयंती वर्ष पर प्रकाशित स्मारिका और स्मारक डाक टिकट भी पी एन द्विवेदी को भेंट किए गए।पंकज जायसवाल ने कहा कि आरटीआई उन लोगों के लिए वरदान है जिन्हें कहीं और न्याय नहीं मिल पाता। उन्होंने बताया कि यह कानून नागरिकों को जानकारी तक पहुंच प्रदान करने और सरकारी जवाबदेही सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।कॉलेज की प्राचार्य प्रो. अर्चना पाठक ने कहा कि आरटीआई से शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली अधिक पारदर्शी हुई है, जिससे जनता को सीधा लाभमिल रहा है। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रंजना त्रिपाठी ने किया।संगोष्ठी के दौरान छात्राओं और शिक्षकों ने सूचना के अधिकार से जुड़े कई प्रश्न पूछे, जिनका राज्य सूचना आयुक्त ने विस्तार से उत्तर दिया। राज्य सूचना आयुक्त ने अंत में कहा कि सूचना का अधिकार ही लोकतंत्र की असली ताकत है, जो जनता को सरकार से जवाब मांगने का साहस देता है।
Related Articles
Comments
- No Comments...