(प्रयागराज)आशीष विंस्टन जैदी यूपीसीए की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य बने
- 23-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
डॉ उमर हसन अनुशासनिक कमेटी के फिर सदस्य बने बीसीसीआई स्कोरर अखिलेश त्रिपाठी तीसरी बार अंपायर्स कमेटी मेंप्रयागराज। रणजी ट्रॉफी में सदाबहार क्रिकेटर रहे प्रयागराज के आशीष विंस्टन जैदी यूपीसीए की सीनियर सेलेक्शन कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं। वह अभी यूपी की अंडर 23 टीम के बोलिंग कोच हैं। शहर के जाने माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ उमर हसन यूपीसीए की अनुशासनिक कमेटी के दोबारा सदस्य बने हैं तो बीसीसीआई स्कोरर अखिलेश त्रिपाठी तीसरी बार यूपीसीए की अंपायर्स कमेटी के सदस्य बनाए गए हैं।इन कमेटियों की औपचारिक घोषणा बुधवार को कानपुर में हुई यूपीसीए की एजीएम में की गई। दाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज रहे आशीष विंस्टन जैदी के नाम 18 साल के कैरियर में 157 प्रथम श्रेणी मैचों में 427 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 2006 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वह यूपीसीए की रणजी ट्रॉफी टीम के मैनेजर का दायित्व भी कई वर्षों तक निभा चुके हैं। उत्तराखण्ड की सलेक्शन कमेटी के सदस्य भी रहे हैं। कई टेस्ट मैचों, वनडे टी 20 और आईपीएल मैचों में ऑफिसियल स्कोरर का दायित्व निभा चुके बीसीसीआई स्कोरर व हाईकोर्ट में अधिवक्ता अखिलेश त्रिपाठी को यूपीसीए ने अंपायर्स कमेटी में लगातार तीसरी बार सदस्य बनाया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...