(प्रयागराज)इंडोनेशिया में खानम की पेंटिंग का चयन

  • 08-Oct-25 12:00 AM

अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक कैलिग्राफी प्रदर्शनी में दिखेगा जलवाप्रयागराज 8 अक्टूबर (आरएनएस )। इंडोनेशिया में होने वाली अंतर्राष्ट्रीय इस्लामिक कैलिग्राफी प्रदर्शनी में डॉ. ज़ाहेदा खानम की पेंटिंग द मिरेकल्स ऑफ क़ुरआन निश्चित रूप से दर्शकों का दिल जीतेगी। अंतर्राष्ट्रीय क्यूरेटर गोरी यूसुफ हुसैन द्वारा क्यूरेट की जा रही इस प्रदर्शनी के 5वें संस्करण में 50 देशों के 200 कलाकार भाग ले रहे हैं, जो 11 से 18 अक्टूबर तक चलेगी। डॉ. खानम की इस पेंटिंग में दो समुद्रों का अद्भुत संगम दिखाया गया है, जो दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देगी। काठमांडू और यूएसए में अपनी कला का प्रदर्शन कर चुकी डॉ. खानम की यह पेंटिंग इंडोनेशिया में भी अपनी छाप छोडऩे के लिए तैयार है। इस अद्भुत प्रदर्शनी की बड़ी उपलब्धि के लिए उन्हें प्रयागराज के प्रख्यात अकादमी कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा तथा एमिनेंट आर्टिस्ट तलत महमूद, कसीम फारुकी, राजेंद्र भारतीय तथा प्रयागराज के कलाकारों ने हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment